वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ
दम लेले घड़ी भर, ये छैयां, पायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा ...
बीत गये दिन, प्यार के पलछिन सपना बनी वो रातें
भूल गये वो, तू भी भुला दे प्यार की वो मुलाक़ातें
सब दूर अन्धेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ ...
कोइ भी तेरी, राह न देखे नैन बिछाये ना कोई
दर्द से तेरे, कोई न तड़पा आँख किसी की ना रोयी
कहे किसको तू मेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ ...
तूने तो सबको राह बताई , तू अपनी मंज़िल क्यों भूला
सुलझाके राजा औरों की उलझन , क्यों कच्चे धागों में झूला
क्यों नाचे सपेरा मुसाफ़िर, जाएगा कहाँ
कहते हैं ज्ञानी, दुनिया है फ़ानी पानी पे लिखी लिखायी
है सबकी देखी, है सबकी जानी , हाथ किसीके न आयी
कुछ तेरा ना मेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ ...
"क्यों नाचे सपेरा" गीत में, कवि एक ऐसे व्यक्ति का चित्रण करता है जो पहले दूसरों को नचाता था, लेकिन अब वह स्वयं नाचने को मजबूर है। यह गीत जीवन की अनिश्चितता, क्षणभंगुरता और व्यक्तिगत पतन की कहानी कहता है।
गीत में, सपेरा एक ऐसे व्यक्ति का प्रतीक है जो पहले अपने कौशल और प्रतिभा के कारण दूसरों को प्रभावित करता था। लेकिन समय के साथ, उसका अहंकार बढ़ गया और वह स्वयं को सर्वोच्च मानने लगा। धीरे-धीरे, सपेरे का जादू टूटने लगता है और लोग उसकी तरफ आकर्षित नहीं होते। जब लोग उससे दूर हो जाते हैं, तो सपेरा अकेलापन और निराशा का अनुभव करता है। अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा और सम्मान को पाने के लिए, वह स्वयं को विनाशकारी रास्ते पर ले जाता है।
गीत जीवन के चक्र को दर्शाता है, जहाँ व्यक्ति ऊंचाईयों से गिरता है और फिर धीरे-धीरे नीचे आता है।
कवि इस गीत के माध्यम से लोगों को सचेत करना चाहता है कि अहंकार और घमंड का परिणाम विनाशकारी हो सकता है। कवि लोगों को प्रेरित करता है कि वे अपने जीवन का आत्म-अवलोकन करें और अपनी कमियों को पहचानें। कवि नैतिकता और अच्छे मूल्यों के महत्व पर बल देता है।
"क्यों नाचे सपेरा" गीत एक मार्मिक और विचारोत्तेजक रचना है जो जीवन की सच्चाइयों को उजागर करती है। यह गीत हमें सिखाता है कि हमें अहंकार से दूर रहना चाहिए, नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए, और जीवन के हर पल का आनंद लेना चाहिए।
"क्यों नाचे सपेरा" गीत जीवन, मृत्यु, प्रेम, पीड़ा, और अस्तित्व के रहस्यों पर एक गूढ़ और विचारोत्तेजक रचना है। गीत में प्रतीकात्मकता, रहस्य, विरोधाभास, और अस्तित्ववाद का प्रयोग करके, यह पाठक को जीवन के गहरे प्रश्नों पर विचार करने और अपनी व्याख्या बनाने के लिए प्रेरित करता है.